कैथल के सीवन में चोर एक मकान से 10 हजार रुपए, सोना-चांदी के गहने और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। वापस लौटे तो ताले टूटे हुए मिले। घर में सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घर पर ताला लगाकर बाहर गए सीवन निवासी गगनदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 जून को उनके परिवार के सदस्य अपने-अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे। वे अपने घर पर ताला लगाकर गए थे। इस दौरान चोर उनके घर से सोना-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए चोरी करके ले गए। इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज भी चोरी हो गए। जमीन पर बिखरे मिले कपड़े जब वे घर पर आए तो ताले टूटे हुए मिले। अन्दर सारा सामान कपड़े आदि जमीन पर बिखरे हुए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर से 10 हजार रुपए नकद, 1/2 तोला सोने की बाली, 5 तोले चांदी व गाड़ी के कागजात व अन्य कागजात चोरी हुए हैं। शिकायतकर्ता ने चोरों को पकड़ कर सामान बरामद करवाने की मांग की है। सीवन थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में मकान से सोना-चांदी के गहने, रुपए चोरी:बाहर गए थे परिवार के सदस्य, वापस आए तो बिखरा मिला सामान
8