कैथल में युवाओं और सामाजिक संगठनों ने मनीषा हत्याकांड के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से मनीषा को न्याय दिलाने से संबंधित नारे लगाए और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दी जाए। प्रदर्शन से पूर्व सैकड़ों की संख्या में युवा व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग लघु सचिवालय के निकट इकट्ठे हुए। वहां से प्रदर्शन करते हुए करनाल रोड से होकर पिहोवा चौक तक पहुंचे और वहां पर आंशिक धरना दिया। हत्याकांड बहुत ही शर्मनाक घटना युवा राहुल, सुनील, हर्ष संदीप, नरेश, प्रदीप व मनोज ने कहा कि वे मनीषा को न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार के साथ खड़े हैं। यह हत्याकांड बहुत ही शर्मनाक घटना है। आज जो घटना मनीषा के साथ हुई है, कल वह किसी अन्य लड़की के साथ भी हो सकती है। अगर सरकार घटना के साथ ही आरोपियों को सजा देकर न्याय दिलाती को उनको सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द भरे चौक पर फांसी की सजा दी जाए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके। युवाओं ने कहा कि प्रदेश में यह पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। अगर इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आग भी ऐसी घटनाएं हो सकती है। प्रदर्शन का समापन कोयल कांप्लेक्स के बाहर किया गया।
कैथल में मनीषा हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन:सड़कों पर उतरे युवा व सामाजिक संगठन, हत्यारों को फांसी देने की मांग
7