कैथल के सीवन में पूछताछ के बहाने महिला को थाने में बुलाकर मारपीट व परेशान करने का मामला लगातार तूल पड़ रहा है। मामले को लेकर दलित समाज ने शहर में प्रदर्शन किया व एसपी से मिल करवाई की मांग की। महिला को लड़की लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। जहां एक महिला सहित चार पुलिसकर्मियों द्वारा उससे मारपीट की गई। इस संबंध में पुलिस ने सीवन थाना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर रखा है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्पेशल जांच टीम बनाई गई है, जो उचित कार्रवाई कर रही है। सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी इस संबंध में बुधवार को दलित समाज के लोगों ने भीम आर्मी व अन्य संगठनों के साथ मिलकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद एसपी से मिले और मामले में चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रशासन व सरकार को चेताया कि अगर जल्द से जल्द आरोपी पुलिसकर्मियों को पकड़ा नहीं गया तो वे सीएम आवास का घेराव करेंगे। पूरे हरियाणा में विरोध किया जाएगा। बोले- कर्मचारियों को पहचान रही महिला, गिरफ्तारी नहीं प्रदर्शन कर रहे मनोज फूल सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बावजूद चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सही कार्रवाई नहीं की। जब महिला सभी पुलिसकर्मियों को पहचान रही है तो उनके खिलाफ बाई नेम एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। वहीं उन्होंने पीड़ित महिला की डॉक्टरों के बोर्ड से मेडिकल जांच करवाने की मांग की। एसपी आस्था मोदी ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की मांग के अनुसार महिला की मेडिकल जांच डॉक्टर बोर्ड से करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में महिला को थाने बुलाकर मारपीट का मामला:दलित समाज ने किया प्रदर्शन, जांच के लिए एसपी ने बनाई एसआईटी
2