कैथल के गांव थेह मुकेरिया में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति काे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने अन्य साथियों से मिलकर ईख काटने वाले औजार व चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव थेह मुकेरिया निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है। युवती से होती थी बातचीत थेह मुकेरिया निवासी अशोक की शिकायत अनुसार उसके 18 वर्षीय पुत्र जयमल की उनके पड़ोस में रहने वाली एक युवती से बातचीत होती थी। जिस कारण उनके परिवार से उनकी कहासुनी हो गई थी, जो बाद में उन दोनों परिवारों की सुलह भी हो गई। 13 जून की शाम गांव का ही विक्रम उनके घर आया तथा बाहर घूमने के लिए जयमल को साथ ले गया। शोर मचाने पर भागे कुछ देर बाद वह अपने लड़के को देखने सरकारी स्कूल के पास गया तो वहां जयमल बचाओ बचाओ का शोर कर रहा था। गांव वासी सन्नी, प्रवेश, विक्रम, छिंदा व अन्य जयमल पर ईख काटने वाले औजार व चाकुओं से हमला कर रहे थे। उसको देखते ही सभी मौके से हथियारों सहित भाग गए। घायल जयमल को सरकारी अस्पताल गुहला से रेफर कर दिया गया। जो राजेंद्र अस्पताल पटियाला में इलाज के दौरान जयमल की मृत्यु हो गई। इस बारे में थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि मामले में इससे पहले 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उपरोक्त आरोपी निर्मल भी इस वारदात को अंजाम देने में शामिल था। शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल में युवक की हत्या करने वाला पकड़ा:ईख काटने वाले औजार व चाकुओं से किया मर्डर, बाहर घूमने के बहाने लेकर गए
1