कैथल के गांव मालखेड़ी के रहने वाले युवक द्वारा जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के मामले में पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। आज तीनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा उनके ठिकानों पर जाकर उनकी तलाश की जाएगी। बातचीत का पता लगाने के प्रयास में पुलिस हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस उन्हें जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। साथ ही पुलिस की ओर से लड़के की तीनों आरोपियों से हुई बातचीत के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन युवक द्वारा सुसाइड करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या वास्तव में युवक को प्रताड़ित किया जा रहा था। दूसरी ओर परिजन भी जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि मालखेड़ी गांव के 28 वर्षीय विक्रम ने दो दिन पहले जहर पीकर सुसाइड कर लिया था। जहर पीने से पहले और उसे पीते हुए युवक ने एक वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कैथल जिले के तीन लोगों पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। मृतक के छाेटे भाई प्रदीप का कहना है कि उसका भाई विक्रम पिछले करीब एक महीने से काफी परेशान चल रहा था। वह परिवार को कह रहा था कि कुछ लोग उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। उसने मरने से पहले जो विडियो रिकॉर्ड की, उसमें कैलरम के नन्हा, सुमन व कैथल के शुभम को मौत के लिए जिम्मेवार बताया है विक्रम के दो बच्चे मृतक के छोटे भाई प्रदीप ने बताया कि उन्हीं की प्रताड़ना से तंग आकर उसके भाई विक्रम ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि विक्रम के परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई है। उसकी शादी हो चुकी है। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे भी हैं। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस संबंध में सिविल लाइन थाना एसएचओ सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का पुलिस ने दावा किया है।
कैथल में युवक द्वारा वीडियो बनाकर सुसाइड करने का मामला:तीन पर ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस कर रही ठिकानों पर तलाश
4