कैथल में आज यानी रविवार को एक युवक ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। राहगीरों ने जब युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि मृतक लगभग 30 वर्षीय युवक है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पता लगाया कि युवक करनाल के असंध का रहने वाला था। घटना कैथल के गांव टीक में पेट्रोल पंप और बिजली बोर्ड के बीच की है। युवक ने टीक गांव आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी है। परिवार के सदस्य असंध से कैथल के लिए रवाना हो गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है। बता से की गांव के पास हुए इस सुसाइड के बाद ग्रामीण हैरान है। वही फिलहाल युवक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस ने कहा है कि इसकी पूरी जानकारी निकाली जा रही है।
कैथल में युवक ने सुसाइड किया:पेड़ से लगाया फंदा, राहगीरों ने देख पुलिस को सूचना दी
1