कैथल के ढांड क्षेत्र में एक युवक पर कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया था। आरोपियों की पहचान गांव टयोंठा निवासी रोहित कुमार व कमोदा जिला कुरुक्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। 3 जुलाई को जा रहे थे कैथल जिला यमुनानगर के गांव पम्मुवाला निवासी रामकुमार की शिकायत अनुसार वह और जसप्रीत 3 जुलाई को बस में किसी निजी काम के लिए कुरुक्षेत्र से कैथल बस में जा रहे थे। जब वे दोनों गांव पबनावा में बस से उतर कर गांव की तरफ जा रहे थे तो सामने से 3 अज्ञात नौजवान लड़के हाथ में डण्डे लिए हुए आ रहे थे। उन्होंने जसप्रीत को डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे जसप्रीत के सिर व शरीर पर काफी चोटें आई। तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। एक साल पहले हुआ झगड़ा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करीब 1 साल पहले आरोपी रोहित व अन्य के साथ पिपली निवासी हेरी का लड़ाई झगड़ा हुआ था। घटना वाले दिन रोहित के दोस्तो ने जसप्रीत को कुरुक्षेत्र बस अड्डा पर देखा था तथा रोहित को फोन करके कहा की हेरी बस अड्डा पर हैं व कैथल वाली बस से कही जा रहा हैं। रोहित ने उन्हें कहा कि इसका पीछा करके इसको सबक सिखाओ। ढांड थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि रोहित के कहने पर प्रिंस व 2 अन्य युवकों द्वारा पीछा करते हुए गांव पबनावा में बस से उतरने पर जसप्रीत पर हेरी समझ कर डंडे से हमला कर दिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ कि जा रही है।
कैथल में युवक पर जानलेवा हमला, दो युवक पकड़े:एक साल पहले हुआ झगड़ा, उसी की रखे थे रंजिश
2