हरियाणा के कैथल में प्रेमी जोड़े द्वारा सल्फास निगल कर सुसाइड करने के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी जांच में जुटी हुई है। हालांकि सुसाइड का कारण घर से भागना बताया जा रहा है, लेकिन जहर ही क्यों निगला इस बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। थोड़ी ही देर में बिगड़ी तबियत बता दें कि मंगलवार को युवक व युवती ने एक होटल में जाकर जहर निगल लिया था। थोड़ी देर में ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में दाखिल युवक ने भी इलाज के दौरान करीब 9 घंटे बाद दम तोड़ दिया। दोनों घर से भागकर ग्रीन फिल्ड होटल होटल में ठहरे हुए थे। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। युवती की पहचान राजवंत (18) और युवक की पहचान सुखविंदर (20 के रूप में हुई है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। मामले की जांच कर रही पुलिस पूंडरी चौकी इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों को एंबुलेंस की बजाय पुलिस की गाड़ी में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां रात करीब 11 बजे उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैथल में युवक-युवती ने निगला सल्फास, दोनों की मौत:होटल में ठहरे हुए थे, सलाह करके निगल गए जहर
1