कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रोडवेज के ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत ड्राइवर एवं ट्रेनर को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने एक अंडर ट्रेनिंग ड्राइवर से टेस्ट में पास कराने के लिए रुपए मांगे थे। इस संबंध में युवक ने एसीबी को शाम चार बजे इसकी शिकायत दी।शिकायत मिलते ही टीम ने रेडिंग पार्टी तैयार की और आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए ट्रेनर की पहचान गांव खरकड़ा निवासी हाकम सिंह के रूप में हुई है। 15 दिन की थी ट्रेनिंग गांव बात्ता निवासी अंकुश की शिकायत अनुसार वह रोडवेज के हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में 45 दिन की ड्राइविंग ट्रेनिंग कर रहा है। उसे 15 दिन हो चुके हैं। उसे ट्रेनिंग दे रहे हाकम सिंह ने उसे पास करने के लिए पैसे मांगे और कहा कि अगर तीन हजार रुपए नहीं दिए तो उसे टेस्ट में फेल कर देगा। रुपए लेते हुए पकड़ा उसने एसीबी को इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलते ही इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर लड़के को रुपए देने के लिए भेजा। जैसे ही हाकम सिंह रुपए लेने लगा तो टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हाकम सिंह पिछले 23 वर्षों से रोडवेज में कार्यरत है। पहले ड्राइवर था और बाद में उसे कोचिंग स्कूल में प्रशिक्षण के लिए लगा दिया गया। वहीं ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण के लिए आए युवाओं का परिणाम बताता है। एसीबी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कैथल में रोडवेज ट्रेनर तीन हजार रिश्वत लेते पकड़ा:पास करने के लिए ट्रेनी युवक से मांगे रुपए, एसीबी को दी शिकायत
1