कैथल में नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। 20 वर्षीय इस लड़की ने दो महीने पहले ही सौंगल गांव के एक युवक से लव मैरिज की थी। पुलिस घटना के कारणा का पता लगा रही है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पति व सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो महीने पहले सौंगल आई मृतक लड़की की मां पटियाला निवासी रानी कौर ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी कमलदीप कौर ने दो महीने पहले गांव सौंगल निवासी युवक गौरव से लव मैरिज की थी। उसके बाद वह पटियाला से सौंगल आई थी। ससुराल पक्ष ने आरोपों को नकारा 29 जुलाई को उसने अपने घर में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सास व पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को नकार दिया है। राजौंद थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में विवाहिता के पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में विवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त किया जीवन:पति व सास पर मजबूर करने का आरोप, दो महीने पहले लव मैरिज की
3