कैथल में पार्क रोड पर डेरा बाबा शीतलपुरी तालाब के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। युवक के हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ पाया गया। सुबह जैसे ही डेरे के पुजारी तालाब पर गए तो उन्हाेंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नशे के इंजेक्शन का रिएक्शन होने से युवक की मौत हुई है। जांच के दाैरान मृतक की पहचान गांव बालू निवासी 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे डीएसपी पुजारी ने बताया कि तालाब की पटरी पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक की सांसें थम चुकी थीं और वह मृत अवस्था में था। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता, डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश और फेरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने टीम ने जब शव की जांच की तो युवक के हाथ में नशे की सीरिंज पाई गई। इसके अलावा उसकी जेब से 19 हजार रुपए व मोबाइल मिला। वहां पास में एक स्कूटी भी मिली। पुलिस अब स्कूटी के मालिक और दीपक के बीच संबंधों की जांच कर रही है। जांच कर रही पुलिस डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच अनुसार युवक की मौत नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद उसके रिएक्शन से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल नागरिक अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। स्कूटी की जांच कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह दीपक के पास कैसे पहुंची।
कैथल में शीतलपुरी तालाब के पास मिला युवक का शव:हाथ में पाया नशे का इंजेक्शन, रिएक्शन से मौत की संभावना
2