कैथल में पुलिस ने नशा मुक्त हो जिला अभियान के तहत संदिग्ध नशा तस्करों पर कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत आमजन से संपर्क करके संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान की गई है। एसएचओ सीवन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में थाना सीवन, चीका, गुहला, सदर, एंटी नारकोटिक सेल व कमांडो दस्ते के कर्मचारियों को शामिल करके कुल 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया। इनमें करीब 50 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। इन गांवों में की जांच इन टीमों ने गांव मांझला, फर्शमाजरा, पोलड़, ककहेड़ी, भूना, कांगथली व सीवन में एक साथ लगभग 50 घरों की गहनता से तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। पुलिस टीमों ने गांवों में जाकर आमजन, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिली। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आमजन सहित युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया गया। एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट किया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी। तस्करों की जानकारी पुलिस को दें इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे नशा तस्करी जैसी समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और समाज को नशा मुक्त बनाने में भागीदार बनें।
कैथल में संदिग्ध नशा तस्करों के घरों में जांच:छह टीमों में 50 कर्मचारी पहुंचे जांच करने, कमांडो दस्ते भी शामिल
3