कैथल में अज्ञात आरोपी ने संस्कृत यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 85 हजार 324 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। कर्मचारी ने किसी के साथ डिटेल व ओटीपी भी शेयर नहीं किए गए। इस संबंध में कर्मचारी ने साइबर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पैसे कटने के मैसेज आए गांव क्योड़क निवासी संजीव कुमार ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि वह HKRN से महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी में नौकरी करता है। उसके पास SBI बैंक का मास्टर क्रेडिट कार्ड है।10 मई को उसके पास फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर 95 हजार 108 रुपए कटने के तीन मैसेज आए। उसने फोन बंद कर दिया। जब ऑन किया तो पता चला कि उसके क्रेडिट कुल 2 लाख 85 हजार 324 रुपए फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर खर्च करने के मैसेज मिले हैं। डिटेल व ओटीपी भी किसी के साथ शेयर नहीं किए उसने अपने कार्ड की डिटेल व ओटीपी भी किसी के साथ शेयर नहीं किए, फिर भी रुपए कट गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि किसी अज्ञात आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग कर ली। ऐसा करके उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता ने मामले में कड़ी कार्रवाई कर उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में संस्कृत यूनिवर्सिटी के कर्मचारी से ठगी:क्रेडिट कार्ड से की 2 लाख 85 हजार 324 रुपए की शॉपिंग, FIR
10