कैथल के गांव टीक व कठवाड़ के बीच सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कांवड़ियों का स्वागत कर लौटते समय कार ड्राइवर ने उसे टक्कर मारी थी और मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में युवक के बड़े भाई ने सदर थाना में अपने बयान दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो भाई व एक बहन गांव नरड़ निवासी जयभगवान ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई व एक बहन हैं और सभी शादीशुदा है। उसका छोटा भाई श्यामलाल शुगर मिल में नौकरी करता था। श्यामलाल 23 जुलाई को वह और श्यामलाल अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर गांव नरड़ से टीक जा रहे थे। जब वे दोपहर को करीब 1:30 बजे गांव कठवाड़ से टीक के बीच में रजबाहे के पास पहुंचे तो एक कार ड्राइवर अपनी कार को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया। कार ड्राइवर मौके से भागा उसने श्यामलाल की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर जा गिरा गया। इससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कार ड्राइवर मौके से भाग गया। वे उसे कैथल नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना एसएचओ सनेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने भाई के बयान पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला:कार ड्राइवर पर FIR, कांवड़ियों का स्वागत करके लौट रहा था
5