कैथल के कलायत में अमृत सरोवर योजना के तहत चौसाला गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की इस परियोजना में घोटाले का आरोप लगाया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता सुरेंद्र चौशाला ने बताया कि तालाब के चारों तरफ पक्की दीवार और बाउंड्री वॉल बनाई जानी थी। तीन-चार साल बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत की। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। तालाब के घाटों की पुरानी ईंटें उखाड़ी ग्रामीण गोपी राम के अनुसार, ठेकेदार ने सौंदर्यीकरण तो नहीं किया, उल्टा तालाब के घाटों की पुरानी ईंटें भी उखाड़कर ले गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और गांव के सरपंच ने मिलकर योजना के पैसों का दुरुपयोग किया है। भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा से भी गुहार लगाई है। उनके कार्यकाल में शुरू हुआ यह काम अब बीच में ही अटका हुआ है। यूनियन ने मांग की है कि अधूरे पड़े काम को जल्द पूरा कराया जाए।
कैथल में साढ़े 3 करोड़ के घोटाले का आरोप:लोग बोले-तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं, पुरानी ईंटें भी गायब, अधिकारी और सरपंच की मिलीभगत
1