कैथल में हलवाई की दुकान में दोबारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया और ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। दुकान संचालक शैंकी के अनुसार, 28 तारीख को दुकान के पास रहने वाले एक युवक ने उनकी दुकान पर हमला कर काउंटर के शीशे तोड़ दिए थे। घटना कलायत के रेलवे रोड स्थित चौक की है। मामले में स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से समझौता हो गया था। लेकिन बीती रात फिर से उसी युवक ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार बिरहमपाल राणा और राजेश कुमार शैंकी ने बताया कि चौक के पास कई अवैध शराब और मीट की दुकानें खुली हैं। यहां नशेड़ी अक्सर घूमते रहते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है। जांच अधिकारी एसआई शक्ति सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चौक के पास अवैध शराब की दुकानें मिलीं तो तुरंत बंद करवाई जाएंगी।
कैथल में हलवाई की दुकान पर दूसरी बार तोड़फोड़:समझौता होने के बाद युवक ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, ताला तोड़ने का प्रयास किया
10