कैथल जिले के राजौंद में सोमवार दोपहर को हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। क्षेत्र में धान की रोपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसको देखते हुए किसानों ने भी राहत की सांस ली। हर जगह धूल-मिट्टी का बोलबाला वहीं नगर में शिविर निर्माण के कारण अधिकतर सड़कें और गलियां उखड़ी हुई हैं। हर जगह धूल और मिट्टी का बोलबाला है। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ फैल गया। वाहन ड्राइवर और राहगीर कीचड़ से बचकर निकलते दिखे। किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है। धान की पैदावार के लिए बारिश जरूरी किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि धान की फसल की अच्छी पैदावार के लिए बारिश जरूरी है। बिना बारिश के किसानों को भारी खर्च करना पड़ता है। फिर भी फसल की उचित पैदावार नहीं हो पाती। किसान अब अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।
कैथल में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट:किसानों ने ली राहत की सांस, धान की रोपाई के लिए लाभदायक
2