कैथल में सदर थाना के तहत आने वाले एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दो युवक किशोरी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पिहोवा ले गए। वहां पर एक होटल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरे ने उसका सहयोग किया। इस संबंध में लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। गांव के स्कूल में पढ़ती है लड़की लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 वर्ष की बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है और गांव के स्कूल में ही दाखिला ले रखा है। 2 जुलाई को भी उसकी बेटी स्कूल में गई हुई थी। वहां से जसकरण व नीरज नाम के दो युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर पिहोवा ले गए। वहां पर एक युवक ने होटल में ले जाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरे युवक ने आरोपी का सहयोग किया। परिवार को देखकर भागे जब लड़की छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वे दोनों लड़की को बैठाकर गांव वापस छोड़ने के लिए आ रहे थे। जैसे ही परिवार के लोगों ने उनको देखा तो वे लड़की को रास्ते में छोड़कर भाग गए। जब लड़की से पूछा तो उसने मामले के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में सदर थाना एसएचओ सनेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य दुष्कर्म संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में 10वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, FIR:मोटरसाइकिल पर बैठाकर पिहोवा ले गए दो युवक, होटल में बनाए संबंध
1