कैथल में पुलिस ने आमजन के गुम हुए करीब 10.5 लाख रुपए से अधिक कीमत के 65 मोबाइल को ढूंढ कर लोगों को लौटा दिए। डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा पुलिस लाइन कैथल में उक्त मोबाइलों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गए। CEIR पोर्टल बना सहायक डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि जिला पुलिस की साइबर सेल ने अब तक CEIR पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने CEIR पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। पुलिस करती है मॉनिटरिंग एसपी आस्था मोदी ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर सैल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरूप ही खोए हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किए हैं। एसपी ने आमजन का आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को न सौंपें ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाएं। मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र के माध्यम से CEIR पोर्टल पर दर्ज कराएं।
कैथल में 10.5 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए:डीसी ने लोगाें को सौंपे, गुम हो गए थे मोबाइल
1