कैथल में 30 व 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा तीन सत्र में दो दिन आयोजित की जाएगी। जिले में 14 हजार 348 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसडीएम अजय सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र अधीक्षक की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीन लेवल होंगे, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) तथा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) की परीक्षा शामिल है। पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को सायं कालीन सत्र में होगी और इसमें 4446 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को सुबह के सत्र में टीजीटी की परीक्षा होगी और सायं कालीन सत्र में पीआरटी की परीक्षा होगी। कैमरे, जैमर की व्यवस्था हो दोनों परीक्षाओं में क्रमश: 7538 और 2364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार प्रश्न पत्रों को ट्रेजर से प्राप्त करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र अधीक्षक से मिलकर सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि निर्धारित समय पर चल जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तरह सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करें। ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र लेने के बाद परीक्षा केंद्र में जमा करवाते हुए वीडियोग्राफी करवाएं। परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मचारी लोगों को अनावश्यक एकत्रित न होने दें। अभ्यर्थियों की गहनता के साथ तलाशी लें अभ्यर्थियों की गहनता के साथ तलाशी लें और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल आदि परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना पूरी तरह निषेध है। परीक्षार्थियों के साथ सहज भाव से पेश आएं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद केंद्रों अधीक्षकों की शंकाओं को दूर किया गया।
कैथल में 14 हजार 348 परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा:नोडल अधिकारी ने दिए तैयारियों के आदेश, तीन सत्र में दो दिन होगी परीक्षा
2