कैथल जिले के पूंडरी में विधायक सतपाल जांम्बा ने गांव बाकल में 20 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। इन कार्यों में सड़क निर्माण, नालियों की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था शामिल है। विधायक ने कहा कि सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्षों पुरानी मांगों को प्राथमिकता गांव बाकल की वर्षों पुरानी मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इन कार्यों से बरसात में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही गांव की सुंदरता और सुविधाओं में भी सुधार होगा। विधायक ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश दिए। लोगों ने विधायक का जताया आभार कार्यक्रम में नगरपालिका वाइस चेयरमैन रामप्रसाद, पार्षद मुलतान गोलन, अमित सैनी, मनु वालिया, पूर्व चेयरमैन पाला राम सैनी, निधि मोहन, डॉ. बलविंद्र मैहला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
कैथल में 20 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास:सड़क और नालियों की होगी मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था का काम शुरू
2