कैथल जिला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने पूंडरी क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 31 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। ब्रह्मानंद आश्रम के पास घेराबंदी डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि एसआई प्रदीप कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार महेंद्रगढ़ के नांगली सिरोही गांव के भूपेंद्र सिंह और अमित वरना कार में गांजा लेकर आने वाले थे। पुलिस टीम ने ब्रह्मानंद आश्रम पूंडरी के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी वहीं जून महीने में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 16 मामलों में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर पुलिस नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। साथ ही नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। दोनों आरोपी चल रहे बेल पर आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंचे एएसआई जसमेर सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी का भी जब्त कर लिया गया। आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ वर्ष 2019 दौरान जिला महेंद्रगढ़ में मर्डर का मामला दर्ज है तथा आरोपी अमित के खिलाफ जिला महेंद्रगढ़ में एक लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज है। दोनों इस समय बेल पर चल रहे थे। दोनों आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कैथल में 31.7 किलो गांजे समेत दो तस्कर काबू:कार में लेकर आ रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचे
4