कैथल में पूंडरी थाना के तहत आने वाले गांव में करीब 40 वर्षीय महिला से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले व रिश्ते में देवर लगने वाले एक युवक पर ही महिला के साथ जबरदस्ती रेप करने का आरोप है। इस संबंध में महिला ने पूंडरी थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घर पर अकेली थी महिला एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 2 अगस्त को रात के समय वह घर पर अकेली थी। परिवार के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान रात को करीब 9:30 बजे अमन नाम का आरोपी उसके घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया। उसने विरोध भी किया, लेकिन आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। रेप के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस कर रही जांच मामले की जांच अधिकारी सरोज ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में 40 वर्षीय महिला से रेप, FIR:देवर पर ही लगा आरोप, अकेली पाकर की जबरदस्ती, रात को घर में घुसा
2