हरियाणा में 26-27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के लिए रोड़ समाज ने एक सराहनीय पहल की है। इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेने वाले हैं। कैथल के रोड समाज ने अभ्यार्थियों के फ्री में रुकने की व्यवस्था की है। रोड़ समाज के पूर्व प्रधान चौधरी नसीब सिंह कारसा ने आदेश जारी किया है कि सभी परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क आवास की विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, असंध और पंचकूला में स्थित सभी धर्मशालाओं में उपलब्ध होगी। कुछ धर्मशालाओं में निशुल्क भोजन भी मिलेगा छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कुछ धर्मशालाओं में निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। पूर्व प्रधान ने बताया कि अन्य धर्मशालाओं में भी खाने की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी परीक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। राज्य के विभिन्न समाज के लोग भी छात्रों की सहायता के लिए आगे आए हैं। यह पहल परीक्षा के दौरान छात्रों और उनके परिवारों को आवास और भोजन की चिंता से मुक्त करेगी, जिससे वे परीक्षा पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
कैथल में CET परीक्षार्थियों के लिए रोड समाज की पहल:धर्मशालाओं में निशुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था, 5 जिलों में सेवा उपलब्ध
3