कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में कैथल की स्वीकृत कॉलोनियों (बालाजी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, सुभाष नगर, जनकपुरी कॉलोनी) में इंतकाल की अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि 2002 में एचएसवीपी सेक्टर 18 के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान इन कॉलोनियों के इंतकाल में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन 2014-15 के बाद से प्लॉट्स का इंतकाल रहस्यमय तरीके से कम होने लगा। उदाहरण के लिए 105 गज के प्लॉट का इंतकाल 70 गज हो गया और बाकी हिस्सा एचएसवीपी के नाम दर्ज हो गया। मंडी टाउनशिप पर बोले उन्होंने मंडी टाउनशिप के निवासियों की समस्याओं को लेकर सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने हरियाणा के 31 मंडी टाउनशिप्स, जिनमें अंबाला, भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, रेवाड़ी, सिरसा और कैथल जिले की चार टाउनशिप्स (सबसे बड़ी न्यू अनाज मंडी कैथल और मॉडल टाउन के नाम से) शामिल हैं, के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इंतकाल बहाल करने की मांग उन्होंने कहा कि कैथल डीसी ने रिटायर्ड तहसीलदार से रिपोर्ट बनवाई जांच में पुष्टि हुई कि 2002 में इन कॉलोनियों की जमीन एचएसवीपी ने अधिगृहीत नहीं की थी, फिर भी 2015 में इंतकाल बदले गए। अब एचएसवीपी इन कॉलोनियों में बेदखली नोटिस जारी कर रहा है, जिससे निवासी लोन नहीं ले पा रहे और उनकी संपत्तियों का मूल्य अन्य स्वीकृत कॉलोनियों की तुलना में कम हो गया है। उन्होंने मांग की कि कैथल के इन निवासियों के इंतकाल उनके नाम तुरंत बहाल किए जाएं।
कैथल विधायक ने उठाया इंतकाल की अनियमितताओं का मुद्दा:दिए कई उदाहरण, बोले- कॉलोनियों का इंतकाल एचएसवीपी के नाम हुआ
3