कैथल जिले के राजौंद क्षेत्र में सावन का महीना शिवमय हो गया है। हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु वाहनों से गुजर रहे हैं। वाहनों पर लगे संगीत यंत्रों से शिव भजन की धुनें गूंज रही हैं। खेड़ी सिंबल वाली गांव से शुक्रवार को 30 युवकों का एक समूह हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। संस्थाओं से नहीं लिया सहयोग इस अवसर पर समूह के प्रमुख सचिन, राजेश और मनोज ने बताया कि वे डाक कावड़ के माध्यम से गंगाजल लाएंगे। 23 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे। इस धार्मिक यात्रा का सारा खर्च सभी युवक मिलकर वहन करेंगे। किसी संस्था या अन्य से कोई सहयोग नहीं लिया जाएगा। भगवान शिव के प्रति समर्पित डाक कावड़ के लिए साढ़े बारह घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सभी कावड़िए पूरी श्रद्धा और निष्ठा से भगवान शिव के प्रति समर्पित हैं। इस यात्रा में पूरे गांव का सहयोग मिल रहा है। वहीं गांव के लोगों में उत्साह देखने को मिला।
कैथल से डाक कांवड़ लेने 30 युवाओं की टीम रवाना:23 जुलाई को करेंगे जलाभिषेक, साढ़े 12 घंटे का समय निर्धारित
1