पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद संजीव अरोड़ा ने हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड और अन्य आठ कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है। संजीव अरोड़ा ने रविवार को हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि 3 अगस्त 2025 से वह एमडी पद से इस्तीफा दे रहे हैं। 3 जुलाई को संभाला है मंत्री पद उन्होंने बताया कि 23 जून 2025 को पंजाब विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद उन्हें 3 जुलाई 2025 को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए उन्हें पूरा ध्यान और समय देना होगा। अब मेरा पूरा फोकस नई जिम्मेवारी को निभाने में है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मेरा एमडी पद पर बने रहना उचित नहीं है। संजीव अरोड़ा ने कंपनी के बोर्ड, सीनियर मैनेजमेंट और सभी सहयोगियों का उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और मेहनत से निभाने की कोशिश की है। उन्होंने भरोसा जताया कि कंपनी मौजूदा नेतृत्व के तहत विकास के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य के विकास और जनता की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। संजीव अरोड़ा ने कहा कि वह अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा MD पद से इस्तीफा:हैम्पटन स्काई रियल्टी सहित 8 कंपनियों के थे मैनेजिंग डायरेक्टर,बोले-नई जिम्मेवारी पर करुंगा फोकस
1