भास्कर न्यूज|अमृतसर कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ पर गुरुनानक देव स्टेडियम में तिरंगा फहराकर सलामी दी। वहीं स्टेडियम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत-डांस और अन्य कार्यक्रमों से लोगों का दिल जीता। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत सभी पंजाबियों को स्वास्थ्य कार्ड बनाकर हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मुहैया कराएगी। यह योजना 2 अक्टूबर 2025 से लागू होगी। सूबे में 881 आम आदमी क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। जिनमें 107 प्रकार की दवाइयां और 47 प्रकार के लैब टेस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। निकट भविष्य में, सरकार 200 और आम आदमी क्लीनिक खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक आम आदमी क्लीनिकों में 3.69 करोड़ मरीजों को लगभग 1650 करोड़ रुपए का मुफ्त इलाज मिला है।
कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने गुरुनानक देव स्टेडियम में फहराया तिरंगा
5
previous post