UP News: देश के अलग-अलग राज्यों से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालु निकल रहे हैं. इसी क्रम में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से कैलाश मानसरोवर यात्रा को पूरा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष सुविधा प्रदान करने की पहल की गई है. यह ऐसा प्रथम अवसर है जब सनातन परंपरा के किसी भी प्राचीन धर्मस्थल की यात्रा को पूरा करने के उपरांत श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एक विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है.
पूरे साल में एक बार मिलेगी सुगम दर्शन की सुविधाश्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार – उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकल रहे हैं. इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से सनातन परंपरा का सम्मान करने और श्रद्धालुओं का उत्साह वर्धन करने के लिए एक पहल की गई है जिसमें जिन भी श्रद्धालुओं ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पुरी की है उन्हें एक QR कोड कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह पूरे साल में एक बार भगवान विश्वनाथ का सुगम दर्शन प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा भगवान विश्वनाथ को अर्पित एक रुद्राक्ष की माला भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरा करने वाले यात्रियों को प्रदान की जाएगी.
भीषण गर्मी में भी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुप्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा. जहां एक तरफ काशी के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर बड़ा प्रभाव देखने को मिला है, वही विश्वनाथ मंदिर में प्रचंड गर्मी और धूप के बीच भी श्रद्धालु पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे.
कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास देगा विशेष सुविधा, जानें यहां
5