मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार (02 अगस्त) को इंदौर के प्रति अपने गहरे लगाव और समर्पण को दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो वे इंदौर के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं, चाहे वह मुख्यमंत्री हों या कोई बड़ा मंत्री. उन्होंने ने यह बातें राऊ विधानसभा क्षेत्र में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ”इंदौर ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मेरी पहचान आज जो कुछ भी है, वह यहां के लोगों के प्रेम और आशीर्वाद से ही है, इसलिए इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. मुझे किसी से भी झगड़ने में तकलीफ नहीं होती, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो.”
‘इंदौर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर’
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर निरंतर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर है. इसी श्रृंखला में आज राऊ विधानसभा क्षेत्र में विधिवत पूजा-अर्चन के साथ विकास कार्य की आधारशिला रखी. मध्यप्रदेश सरकार का प्रत्येक प्रयास जनभावनाओं की पूर्ति के लिए है. हमारा संकल्प प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है और इसी संकल्प की सिद्धि के लिए प्रदेश के कोने-कोने में विकास कार्य चल रहे हैं.”
हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर निरंतर प्रगति के नवीन शिखरों की ओर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में आज राऊ विधानसभा क्षेत्र में विधिवत पूजा-अर्चन के साथ विकास कार्य की आधारशिला रखी।मध्यप्रदेश सरकार का प्रत्येक प्रयास जनभावनाओं की पूर्ति के लिए है। हमारा संकल्प प्रदेश को आत्मनिर्भर… pic.twitter.com/igo0bKm82E
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 2, 2025
इंदौर की तरक्की और विकास के लिए प्रतिबद्ध- विजयवर्गीय
एमपी के मंत्री ने आगे यह भी कहा, ”इंदौर की तरक्की और विकास के लिए वे हमेशा प्रतिबद्ध हैं और इसी सोच के साथ वे विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं.” उन्होंने राऊ क्षेत्र के नागरिकों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी जल्द मुहैया कराई जाएंगी. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, बीजेपी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.