अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैन जोआक्विन काउंटी में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान खालिस्तान समर्थक एक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह पर गैंग आधारित किडनैपिंग और टॉर्चर की साजिश रचने का आरोप है। एजीनेट यूनिट ने FBI और तीन SWAT टीमों की मदद से पांच अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़े बताए जा रहे हैं और इनकी गतिविधियों पर लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी। आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है: सभी को सैन जोआक्विन काउंटी जेल में बंद किया गया है और इनके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। गैंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज स्थानीय पुलिस ने इनके ऊपर अपहरण, टॉर्चर, झूठी कैद, आपराधिक साजिश, गवाह को धमकाने, सेमीऑटोमैटिक हथियार से हमला, आतंक फैलाने की धमकी और गैंग एक्ट के तहत वृद्धि जैसे आरोप लगाए गए हैं। साथ ही हथियारों से जुड़े कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज किए गए हैं जिनमें मशीनगन और असॉल्ट वेपन की अवैध मौजूदगी, हाई-कैपेसिटी मैगजीन का निर्माण और बिना रजिस्ट्रेशन के हथियार ले जाना शामिल है। आरोपियों से बरामद सामान: FBI के निर्देश पर हुई कार्रवाई यह कार्रवाई FBI की “समर हीट” पहल के तहत की गई, जो पूरे अमेरिका में गैंग और हिंसक अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रही है। FBI निदेशक पटेल ने इसे “देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता का उदाहरण” बताया है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि यह गिरोह अमेरिका में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को बढ़ावा देने और डर का माहौल बनाने में सक्रिय था। इनकी फंडिंग और नेटवर्क से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने इस सफल अभियान के लिए सभी सहयोगी एजेंसियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा जो अमेरिका में समुदायों की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। इस केस को लेकर आगे की पूछताछ और जांच अभी जारी है।
कैलिफोर्निया में खालिस्तान समर्थक गैंग अरेस्ट:FBI ने सैन-जोआक्विन काउंटी पुलिस के साथ किडनैपिंग, टॉर्चर केस में आठ पकड़े; हथियार-नकदी बरामद
4