1
लुधियाना। खालसा कॉलेज फॉर वुमेन के पीजी कॉमर्स विभाग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने बीकॉम और बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया। मुख्य वक्ता के रूप में लाइफ स्किल्स कोच विजेता मंजू सुलारिया ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को ग्रेजुएशन के महत्व को समझाया। तीन साल की पढ़ाई को गंभीरता से लें। सेशन में कई इंटरएक्टिव लर्निंग एक्टिविटीज भी करवाई गईं। इससे छात्रों को सीखने का नया अनुभव मिला। राहत मल्होत्रा ने कॉमर्स और बिजनेस के क्षेत्र में करियर के विकल्पों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे छात्र अपने लक्ष्य को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तय कर सकते हैं।