कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से सभी को खूब हंसाती हैं. भारती सिंह ने बचपन से ही स्ट्रगल देखा है. आज वो जिस मुकाम पर हैं इसके लिए बहुत मेहनत की है. हाल ही में भारती ने बताया कि कॉलेज के समय में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी. और उस वक्त उन्हें अच्छे और बुरे टच के बारे में पता ही नहीं था.
राज शमानी से बातचीत में उन्होंने एक भयानक घटना के बारे में बताया. भारती ने बताया कि उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था. भारती ने कहा, ‘जब पैसे बिल्कुल नहीं थे मैं कॉलेज में कॉमेडी स्किट करवाने जाती थी. मुझे समझ नहीं आता था तब. आज गुड टच और बेड टच बताते हैं. मुझे तो पता ही नहीं था.’
View this post on Instagram
A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)
बस में हुई थी भारती सिंह के साथ छेड़छाड़
आगे भारती ने कहा, ‘कॉलेज से तीन दिन छुट्टी करती थी और मेरे फ्रेंड एक छोटे कॉलेज में जाते थे. सुबह 5 बजे की बस लेती थी. उस बस में सब दूध वाले होते थे. जगह नहीं होती थी. मुझे डेढ़ साल तक समझ ही नहीं कि छेड़ रहे हैं. जब किसी कस के पकड़ा फिर समझ आया लेकिन फिर भी सोचती रही कि वो गिरने लगा हो और वो ही चीज ही चीज हाथ में आ गई हो.’
भारती ने बताया, ‘जैसे मैं दिमाग से बड़ी हुई गुड टच और बेड टच समझ में आ गया. हमको तो बताया ही नहीं था. मां-बहनें भी बात करने में शर्माती थी. फिर जब पता चला तो मेरे अंदर की भारती जागी और मैंने मारी बहुत कोहनिया. मैंने अपने से बड़े बड़े लड़कों को मारा चाहे मेरे हाथ बाद में कांपे.’
बता दें कि अब भारती सिंह आलीशान जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की है. उन्हें एक बेटा गोला है.
ये भी पढ़ें- सनी देओल और बॉबी देओल साथ में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर, स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र, जानें फिल्म की डिटेल्स