तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई एक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. शनिवार (26 जुलाई, 2025) की सुबह शादनगर चौक पर एक टैंकर लॉरी ने स्कूटी सवार पिता मच्छंदर (55) और उनकी बेटी मैत्री (19) को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, मच्छंदर अपनी बेटी मैत्री को शमशाबाद के वर्धमान कॉलेज के लिए बस स्टॉप छोड़ने जा रहे थे. सुबह करीब 8 बजे शादनगर चौक पर तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मच्छंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैत्री गंभीर रूप से घायल हो गई.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों ने बताया कि मैत्री ने कुछ पल तक मदद की गुहार लगाई और अपने परिवार को सूचित करने के लिए फोन करने को कहा. तभी एक स्थानीय व्यक्ति तय्यब ने मैत्री के फोन से उनकी सहेली को कॉल कर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार को सूचना मिली. हालांकि ज्यादा खून बह जाने के कारण मैत्री ने भी दम तोड़ दिया.
आरोपी टैंकर चालक हिरासत में
शादनगर पुलिस स्टेशन के सीआई विजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “यह बहुत ही दुखद हादसा है. पिता-बेटी दोनों की मौके पर मौत हो गई. टैंकर चालक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.”
स्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया, “मैत्री एक होनहार बीटेक छात्रा थी. यह हादसा देखकर हम सभी का दिल टूट गया. प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.” पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शादनगर सरकारी अस्पताल भेज दिया है. टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
15 साल की लड़की से गैंगरेप, जब 5 महीने की प्रेग्नेंट हो गई नाबालिग तो की जिंदा दफनाने की कोशिश… रूह कंपा देने वाली वारदात
कॉलेज में पढ़ने जा रही थी बेटी, स्कूटी से बस स्टॉप छोड़ने जा रहे थे पिता… टैंकर ने मार दी टक्कर, दोनों की मौके पर ही मौत
1