कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए इतना लोन देता है बैंक, जानें कर्ज चुकाने के लिए मिलता है कितना वक्त?

by Carbonmedia
()

कॉलेज में लेक्चरर बनना आज के युवाओं का एक बड़ा सपना होता है. कई छात्र चाहते हैं कि वो किसी अच्छे यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाएं, रिसर्च करें और एक सम्मानजनक करियर बनाएं. लेकिन इस सपने तक पहुंचने के लिए अच्छी पढ़ाई, पीजी डिग्री, नेट या पीएचडी जैसी क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है. ऐसे में पढ़ाई का खर्च भी बढ़ जाता है. इसी कारण कई छात्र एजुकेशन लोन लेते हैं ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और लेक्चरर बनने का सपना साकार कर सकें. अब सवाल आता है कि बैंक कॉलेज लेक्चरर बनने की पढ़ाई के लिए कितना लोन देते हैं? और इसे चुकाने के लिए कितना वक्त मिलता है? चलिए आपको समझाते हैं.


कितना मिलता है एजुकेशन लोन?


अगर आप भारत में ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, एमएड, पीएचडी या नेट की तैयारी करना चाहते हैं, तो बैंक आपको आराम से 4 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक एजुकेशन लोन दे सकते हैं. अगर आप किसी विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं, जैसे कि पीएचडी, एमएस या रिसर्च प्रोग्राम, तो लोन की रकम 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा तक भी हो सकती है. लोन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी पढ़ाई की फीस कितनी है, कौन-सी यूनिवर्सिटी है और आपकी पिछली पढ़ाई में कितने नंबर आए हैं.


किन खर्चों के लिए मिलता है लोन?


एजुकेशन लोन सिर्फ ट्यूशन फीस के लिए नहीं होता. इसमें कई खर्चे कवर होते हैं, जैसे-
कॉलेज/यूनिवर्सिटी की फीस
होस्टल का खर्च
किताबें, लैब और प्रोजेक्ट खर्च
पढ़ाई के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर
विदेश जाने पर ट्रैवल खर्च


लोन चुकाने के लिए कितना वक्त मिलता है?


अच्छी बात ये है कि एजुकेशन लोन में आपको पढ़ाई के दौरान किस्त नहीं चुकानी होती. इसे मोरेटोरियम पीरियड कहते हैं. यानी जब तक आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती और नौकरी शुरू नहीं होती, तब तक आपसे लोन की किस्त नहीं ली जाती.


मोरेटोरियम पीरियड में आमतौर पर कोर्स की अवधि + 6 महीने से 1 साल तक का समय होता है. इसके बाद EMI शुरू होती है. लोन चुकाने के लिए बैंक 5 साल से लेकर 15 साल तक का समय देते हैं. अगर आपकी लोन राशि ज्यादा है तो चुकाने का वक्त भी ज्यादा मिल सकता है.


ब्याज दर कितनी होती है?


एजुकेशन लोन पर बैंक 8% से 12% तक ब्याज लेते हैं. अगर आपने गारंटी के साथ लोन लिया है, तो ब्याज थोड़ा कम हो सकता है. सरकार की स्कीम के तहत कुछ गरीब परिवारों को ब्याज में छूट भी मिलती है.


यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment