यूपी के फतेहपुर जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से मुखातिब होंते हुए प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण मास्टर माइंड अरबपति छांगुर बाबा पर हो रही कार्यवाही पर कहा कि सरकार देर सवेर उन जगहों में कार्यवाही कर रही है जो इस तरह के गलत कार्यो में लिप्त है.
धर्मांतरण मामले में सरकार सख्त है कोई भी दोषी बचने नही पायेगा. छांगुर बाबा के मामले पर उन्होंने कहा है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं उन्होंने राज्य में आगामी 2027 में होने वाले चुनाव को लेकर भी विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है विपक्ष किसी आस में न बैठे.
छांगुर बाबा पर बोले कैबिनेट मंत्रीबुल्डोजर एक्शन के बाद छांगुर बाबा की कुंडली खंगाली जा रही है. कोई भी हो छोड़ा नही जाएगा. वहीं उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्राइवेट अस्पताल की जगह सरकारी अस्पतालों में महत्त्वता के बारे में कहा कि बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ा कारण है. इस लिए प्राइवेट हॉस्पिटल और जांच केंद्र मरीजों को ठीक कर रहे है जैसे गोल मोल जवाब देकर बचते नजर आए कैबिनेट मंत्री.
सत्ता का सपना न देखे विपक्ष2027 के चुनाव पर बोले कैबिनेट मंत्री चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और विपक्ष कोई भी सपना ना देखे, क्योकि 30 साल बाद यूपी में लौटी बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे हो गए है और 27 में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
जिला उद्योग में खाली पड़े प्लाट और नए युवओ को रोजगार मामले पर उन्होंने कहा 1.50 लाख नौवजवानों रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य चल रहा है 66 हजार लोगों को 5 लाख की योजना का लाभ दिया जा चुका है. बीजेपी नेता के समशान घाट में अय्यासी के वीडियो पर चुटिया लेते हुए कहा कि यह कोई अय्यासी की जगह नही है. वहीं मुस्कुराते हुए जानकारी न होने की बात कहकर चले गए.
‘कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा’, छांगुर बाबा के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर बोले योगी के मंत्री
4