भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को जैसे ही क्लीन बोल्ड किया ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टेडियम तक सभी झूम उठे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो जमकर जश्न मनाते और इमोशनल दिख रहे हैं। गंभीर खुशी से झूम उठे और फिर हर सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें गले लगा लिया। खुशी से झूम उठे गंभीर
इंग्लैंड को अंत में 17 रन बनाने थे और सिर्फ 1 विकेट बचा था। वीडियो में साफ दिख रहा भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर हर शख्स अपनी कुर्सी छोड़कर खड़ा हो चुका था। ऐसे में जैसे ही मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लिया पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न मनाने लगा। गौतम गंभीर चिल्लाने लगे। पूरे सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें घेर लिया। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने उन्हें गोदी में उठा लिया। इस दौरान वे इमोशनल नजर आए। हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे
ओवल टेस्ट मैच में मिली यादगार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम की तारीफ की है। गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे। लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। शाबाश लड़कों।’ भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीता
भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी। ———————- मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… एक हाथ से बैटिंग करने उतरे क्रिस वोक्स:मैनचेस्टर में जडेजा ने स्टोक्स के ड्रॉ का प्रपोजल ठुकराया; एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप-12 मोमेंट्स भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। पांचवें मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और उनके चार विकेट बचे थे, लेकिन टीम ने 28 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। मैच के आखिरी दिन इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे। उनके कंधे में मैच के पहले दिन चोट लग गई थी। हालांकि, उन्हें एक भी बार स्ट्राइक नहीं मिली, लेकिन उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़कर रन जरूर बनाए। वहीं, सीरीज के चौथे मैच में रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के ड्रॉ का प्रपोजल ठुकरा दिया था। ऐसे ही इस सीरीज में कई मोमेंट्स देखने को मिले। पढ़ें पूरी खबर…
कोच गंभीर भारत की जीत के बाद इमोशनल नजर आए:बोर्ड ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया; बोले- हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे
2
previous post