फरीदकोट जिले के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर पहली बार फिरोजपुर-श्री नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। रेलवे संघर्ष समिति के नेतृत्व में शहर निवासियों ने भव्य स्वागत किया और लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने केंद्र सरकार और रेलवे विभाग का आभार जताते हुए का ट्रेन के ड्राइवरों और गार्ड के अलावा स्टेशन मास्टर को भी सम्मानित किया। हालांकि अहमदाबाद विमान हादसे के चलते शहर निवासियों ने किसी तरह के ढोल धमाके से गुरेज रखा। लंबे समय से थी नई ट्रेनों की मांग जानकारी के अनुसार रेलवे संघर्ष समिति लंबे समय से इस क्षेत्र से नई रेलगाड़ियों के संचालन की मांग कर रही थी। इस मांग को पूरा करते हुए कुछ दिन पहले रेलवे विभाग ने फिरोजपुर से श्री नांदेड़ साहिब और हरिद्वार के लिए 2 नई साप्ताहिक रेलगाड़ियां शुरू करने की घोषणा की थी। ठंडे मीठे जल की छबील लगाई इसके तहत श्री नांदेड़ साहिब जाने वाली रेलगाड़ी का पहले दिन कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल और दोधी यूनियन ने यात्रियों के लिए ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई। स्टेशन मास्टर ने बताई ट्रेन की टाइमिंग इस मौके पर स्टेशन मास्टर रामकेश मीणा ने बताया कि नांदेड़ साहिब के यह ट्रेन हर शुक्रवार को जाएगी और वहां से रविवार को वापिस चलकर मंगलवार को लौटेगी। इस मौके पर श्री नांदेड़ साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी धन्यवाद किया। 18 जून से शुरू होगी फिरोजपुर-हरिद्वार ट्रेन इस अवसर पर रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने बताया कि उनका संगठन लंबे समय से नई रेलगाड़ियों के लिए संघर्ष कर रहा है और अब रेलवे विभाग ने दो नई रेलगाड़ियां चलाकर इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत दी है। उन्होंने कहा कि श्री नांदेड़ साहिब के लिए साप्ताहिक रेलगाड़ी पहले दिन कोटकपूरा पहुंच गई है और वे सरकार से मांग करते हैं कि इस रेलगाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन का आगाज 18 जून से होने जा रहा है।
कोटकपूरा में नई एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत:लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी, गुजरात विमान हादसे के चलते नहीं बजाए ढोल
9