Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंज मंडी तहसील में बारिश के पानी ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है. आज भी तमाम सड़कें और रास्ते बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. कई सड़कों पर आवागमन बंद है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. कई जगहों पर सिर्फ ट्रैक्टर से ही आवागमन हो पा रहा है. रास्तों पर पानी भरा होने से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
कल शाम से बारिश की रफ्तार धीमी है और सिर्फ रिमझिम फुहारे ही पड़ रही हैं. इस वजह से कई रिहायशी बस्तियों से पानी हट गया है. रामगंज मंडी का इलाका लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का निर्वाचन क्षेत्र है.
बारिश के पानी ने मचा हाहाकार
ओम बिरला ने कल ट्रैक्टर पर बैठकर प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था, जबकि राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर आज अपने क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं. अगर आज तेज बारिश होती है तो यहां लोगों की मुसीबतें और बढ़नी तय है. बारिश के पानी ने यहां हाहाकार मचा रखा है.
कोटा जिले से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर रामगंज मंडी तहसील के पंचमुखी इलाके में ऊपरी इलाकों से बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ है. रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे और उसके आसपास के इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी आज भी भरा हुआ है.
रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे 4 फीट तक आया पानी
प्रशासन ने इस रास्ते पर आवागमन बंद करा दिया है. इसके बावजूद कुछ लोग दो पहिया वाहन से गुजर रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं. काफी पानी जमा होने से वाहन पलट जा रहे हैं. यहां पैदल निकल पाना मुमकिन नहीं है. यह रास्ता पिछले तीन-चार दिनों से बंद है.
रामगंज मंडी तहसील के वार्ड नंबर 40 में तकरीबन पूरे रास्ते बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. कहीं एक-दो फिट पानी है तो कहीं तीन से चार फिट. सड़कों पर पानी भरा होने से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. लोग या तो जल भराव वाले पानी से होकर गुजर रहे हैं या फिर वाहनों पर सवार होकर जान जोखिम में डालकर.
हालांकि लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर की वजह से प्रशासन ने खाने-पीने की व्यवस्था और पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम कर रखे हैं.
स्पीकर ओम बिरला ने ट्रैक्टर पर बैठ हालात का जायजा लिया
लोकसभा स्पीकर और स्थानीय सांसद ओम बिरला ने रामगंज मंडी के जिन इलाकों में जिस ट्रैक्टर पर बैठकर जल भराव की वजह से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात का जायजा लिया था. यहां रास्तों पर पानी इतना ज्यादा भरा हुआ है कि ट्रैक्टर के जरिए ही एक से दूसरी तरफ जाया जा सकता है. दो पहिया वाहन तो यहां पलट जा रहे हैं.
यहां सड़कों पर पानी इतना ज्यादा जमा है कि ट्रैक्टर भी हिचकोले खाते रहते हैं. इनडोर स्टेडियम की तरफ जाने वाला पूरा रास्ता पानी में डूबा हुआ है. यहां इतना पानी इससे पहले कभी नहीं रहा.
कोटा के रामगंजमंडी में बारिश से तबाही, हालात का जायजा लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
5