राजस्थान के कोटा जिले के बपावर कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब युवा नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े युवकों को समझाने के लिए प्रशासन को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
आखिरकार नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने टावर के नीचे सेफ्टी नेट लगाकर दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. यह घटनाक्रम सोमवार (28 जुलाई) को नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उपजे गुस्से और तनाव के बाद हुई है.
युवक क्यों चढ़ा टावर पर?
दरअसल नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही जगह जगह उनके समर्थन में नारेबाजी, प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं. समर्थक उनके गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में दो युवक बपावर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए. जिला प्रशासन ने की समझाइश, नहीं माने तो रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और घंटों चले ड्रामे के बाद सेफ्टी नेट लगाकर नीचे उतारा गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, झालावाड़ के पिपलोद क्षेत्र में एक स्कूल हादसे के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मीणा को जेल भेजा गया, जिसके विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. उसी कड़ी में उनके दो समर्थक कोटा में टावर पर चढ़ गए और गिरफ्तारी को अन्याय बताते हुए नारेबाजी की.
प्रशासन और रेस्क्यू टीम का क्या रहा रोल?
प्रशासन ने सबसे पहले युवकों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद कोटा नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टावर के नीचे जाल लगाया गया. जैसे ही युवक नीचे आने को तैयार हुए, टीम ने सतर्कता के साथ उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा. दोनों युवकों की मेडिकल जांच कराई गई है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
कोटा में हाई वोल्टेज ड्रामा! नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में टावर चढ़ गया युवक, कुछ घंटे बाद..
1