2
गुरु अमरदास कॉलोनी में नई बनी कोठी के सामने लगे पेड़ काटने पर सब इंस्पेक्टर पर पावरकॉम जुर्माना लगाने की तैयारी में है। जेई जतिंदर कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के कारण बिजली का खंभा गिरा। तारें टूट गईं। पावरकॉम ने करीब एक लाख रुपए जुर्माने का एस्टीमेट तैयार किया है। सोमवार को सब इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर जुर्माना भरने को कहेंगे। इंस्पेक्टर के कृत्य से इलाकावासी भी खफा हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार जहां एक तरफ पौधे लगाने की मुहिम चला रही है तो वहीं, उसीके कर्मचारी पेड़ कटवाने में व्यस्त हैं। इस पर हर हालत में कार्रवाई होनी चाहिए।