भास्कर न्यूज| लुधियाना सीटी यूनिवर्सिटी की होनहार एथलीट कोमल ने 2025 सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने न सिर्फ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि भारत की सबसे मजबूत महिला का खिताब भी हासिल कर लिया। कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों से आए प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। कोमल ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्क्वाट में 202 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 102 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 198 किलोग्राम वजन उठाया। इन तीनों लिफ्ट्स का कुल स्कोर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन गया। इस रिकॉर्ड के साथ कोमल ने भारतीय महिला पावरलिफ्टिंग के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। कोमल ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय सीटी यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शकों को दिया। उन्होंने विशेष तौर पर इंजी. दविंदर सिंह, डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर और गुरदीप सिंह, हेड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट का आभार जताया। कोमल ने कहा कि उनके निरंतर सहयोग और प्रेरणा से ही यह सफलता संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरे अकेले का प्रयास नहीं, बल्कि मेरे कोच, यूनिवर्सिटी और परिवार का साथ है। इस रिकॉर्ड को बनाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। सीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने कोमल की जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि यह केवल एक एथलेटिक उपलब्धि नहीं है। यह सीटी यूनिवर्सिटी की खेलों में प्रतिबद्धता और समग्र उत्कृष्टता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कोमल ने साबित कर दिया कि खेलों में निरंतरता और कड़ी मेहनत से असंभव भी संभव हो सकता है। वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन ने भी कोमल की मेहनत, अनुशासन और खेल विभाग की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी के लिए भी गर्व का क्षण है। कोमल की इस उपलब्धि ने सीटी यूनिवर्सिटी के विजन को साकार किया है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिया जाता है। यह जीत यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी कि वे किसी भी क्षेत्र में लगातार अभ्यास और सही मार्गदर्शन के साथ उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
कोमल ने 57 किलोग्राम भार वर्ग सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड
4