मोहित सूरी जो कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक हैं, यह अपनी रोमांटिक और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म सैयारा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, उसका बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहित सूरी की कई फिल्में ऐकोरियन फिल्मों की रीमेक या उनसे इंस्पायर्ड रही हैं. अगर नहीं, तो आईए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में .
कलयुग
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म कलयुग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें कुणाल खेमू लीड रोल में थे. इस फिल्म में इंटरनेट की गंदगी को दिखाया गया था . आपको बता दें, कि यह फिल्म कोरियन फिल्म मोंटाज से इंस्पॉयर्ड थी. बॉलीव्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी . तो ये फिल्म कुल मिलाकर ठीक ठाक साबित हुई थी.
जहर
2005 में आई जहर फिल्म मोहित सूरी की शुरुआती फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी , शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी थे. यह फिल्म असल में डेनजल वाशिंगटन और ईवा मेंडेस की कोरियन फिल्म आउट ऑफ टाइम से मिली जुली थी . इसी फिल्म से इमरान हाशमी की अलग से पहचान बननी शुरु हो चुकी थी .
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित सूरी की इस फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपये दुनियाभर में कमाए थे.
आवारापन
2007 की फिल्म आवारापन इमरान हाशमी के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है, जिससे सच्चा प्यार हो जाता है. यह फिल्म की कहानी कोरियन फिल्म बिटरस्वीट लाइफ से प्रेरित है, जिसमें एक्शन और इमोशन का अनोखा मेल है.
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 12.25 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही थी.
मर्डर 2
साल 2011 में इमरान हाशमी और जैक्लीन फर्नांडीस की फिल्म मर्डर 2 रिलीज हुई थी. यह फिल्म मोहित सूरी के करियर का एक नया मोड़ साबित हुई थी. यह फिल्म कोरियन फिल्म द चेजर का रीमेक थी और इसने वर्ल्डवाइड 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी.
आशिकी 2
साल 2013 में आई आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 दरअसल अ स्टार इज बॉर्न से प्रेरित थी, जो एक कोरियन फिल्म है. इस फिल्म ने सैक्निक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक 109 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है.
एक विलेन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन साल 2014 में रिलीज हुई थी.यह फिल्म कोरियन थ्रिलर आई सॉ द डेविल की हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
मोहित सूरी वर्कफ्रंट
मोहित सूरी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इनकी हालिया रिलीज फिल्म सैयारा 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी. बता दें कि ये फिल्म भी कोरियन फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन कर लिया है और 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 5 गुना से ज्यादा कमा चुकी है.