1
लुधियाना। शहर में मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। एक 59 साल का पुरुष और एक 71 साल की महिला संक्रमित पाई गई। दोनों शहरी इलाके के रहने वाले हैं। अब तक कुल 98 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 87 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8 मरीज अभी एक्टिव हैं। इनमें से 4 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत खुद को आइसोलेट करें।