बीजेपी ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे विदेशी और भारत-विरोधी ताकतों के दबाव में काम कर रहे हैं और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन विदेशी ताकतों के ‘हथियार’ की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कई बार अदालत और जनता के सामने झूठ बोलते पकड़े गए हैं और चुनाव व मतदाता सूची को लेकर भी उनके दावे लगातार ‘फर्जी और भ्रामक’ साबित हो रहे हैं.
चुनाव आयोग पर निराधार हमले
राहुल पर सवाल उठाते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग बार-बार राहुल गांधी से उनके दावों को प्रमाणित करने को कह रहा है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे, ‘वो ऐसा करेंगे भी कैसे, क्योंकि आरोप ही मनगढ़ंत हैं, हार की हताशा में वो संवैधानिक संस्थाओं, खासकर चुनाव आयोग पर निराधार हमले कर रहे हैं.’
बिहार की मतदाता सूची विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि 1 सितंबर तक किसी भी मतदाता को आपत्ति दर्ज करने और सुधार कराने का मौका है. सुधांशु द्विवेदी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘इंडिया गठबंधन के 1.60 लाख बूथ-स्तरीय एजेंट अगर रोज 4-5 नामों का वेरिफिकेशन करते तो 10 दिन में सभी मामलों की जांच पूरी हो सकती थी, लेकिन इन्हें तथ्यों से ज्यादा झूठ गढ़ने में दिलचस्पी है.’
भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की अपील
सुधांशु त्रिवेदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि सेना की ओर से सभी तथ्य सार्वजनिक करने के बाद भी राहुल गांधी सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी पहले विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की अपील कर चुके हैं.
अब विदेशी घुसपैठियों के जरिए लोकतंत्र को अस्थिर करने का प्रयास इंडिया गठबंधन कर रहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की आचरण कर रहे हैं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने कर ली बड़ी तैयारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया खुलासा
‘कोर्ट और जनता के सामने झूठ बोलते पकड़े गए हैं राहुल गांधी’, वोट चोरी के आरोपों पर बोले सुधांशु त्रिवेदी
1