भास्कर न्यूज | अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्सईएन विक्रम सिंह ने बुधवार को टीम व पुलिस बल के साथ अजनाला रोड पर सड़क किनारे बना 80 साल पुराना मकान डेढ़ घंटे में तोड़ दिया। यह कार्रवाई दोपहर करीब 2:30 बजे की गई । बता दें कि मकान टूटने से मासूम बच्चे व महिलाएं बेघर होकर सड़क पर आ गए हैं। धरमिंदर सिंह यहां अपनी 3 बहनों व पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे। इस मकान के अलावा उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है। पत्नी दविंदर कौर (48) ने बताया कि शादी हुई थी, तो इसी घर में उतरी थी। 2 बेटियां मनप्रीत कौर (19) ग्रेजुएशन तो कमल (16) 11वीं में पढ़ रही हैं। इनके एग्जाम अगस्त-सितंबर में होने हैं। मकान को लेकर सिविल कोर्ट में केस चल रहा है और 2 अगस्त को सुनवाई होनी है। ट्रस्ट और पुलिस ने मकान खाली करने के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया। सिविल कोर्ट में चल रहे केस की फाइल ट्रस्ट के एक्सईएन विक्रम सिंह और पुलिस अफसरों को दिखाई तो कहने लगे कि इसे नहीं मानते हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सारा सामान बिखेर दिया जिससे रात में रोटी तक नहीं खा पाएंगे। बच्चों की किताबें-पेंसिल सब मिट्टी में दब गए। वहीं मामले को लेकर ट्रस्ट के एक्सईएन विक्रम सिंह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं था।
कोर्ट केस की फाइल दिखाने के बाद भी ट्रस्ट ने तोड़ा 80 साल पुराना मकान
1