हैदराबाद के पुरानी हवेली क्षेत्र में स्थित सिटी सिविल कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को सुबह 3:15 बजे एक बम धमकी भरा ईमेल मिला. यह ईमेल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में चार RDX आधारित विस्फोटक उपकरण (IED) रखे गए हैं. ईमेल में कहा गया कि ये बम जज के चैंबर और कोर्ट के अन्य हिस्सों में छिपाए गए हैं. हालांकि, अधिकारियों को इसकी जानकारी सुबह 11 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई.
मीरचौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, ‘हमें सुबह 11 बजे धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली. बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों ने तुरंत कोर्ट परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही और जानकारी शेयर करेंगे.’ पुलिस ने कोर्ट की सभी कार्यवाही रोक दी और जजों, वकीलों, कर्मचारियों और आने वालों को सुरक्षित बाहर निकाला.
अब तक नहीं मिला विस्फोटक सामानसुरक्षा बलों ने स्निफर डॉग्स और आधुनिक उपकरणों की मदद से कोर्ट परिसर के हर इंच की जांच की. मीरचौक के सहायक पुलिस आयुक्त वेंकटेश्वर राव ने बताया कि तीन बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, रात 8 बजे तक कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन तलाशी अभियान अभी भी सावधानीपूर्वक जारी है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को भी सील कर दिया है.सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्थापुलिस ने बताया कि धमकी भरा ईमेल ‘अबीदा अब्दुल्ला’ के नाम से भेजा गया था और इसकी जांच साइबर क्राइम यूनिट की ओर से की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह धमकी कुछ असंतुष्ट लोगों या अराजक तत्वों का काम हो सकता है. कोर्ट प्रशासन ने अगले आदेश तक परिसर को बंद रखने का फैसला किया है.
स्थानीय लोगों और वकीलों में इस घटना से डर का माहौल है, लेकिन पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर होंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी, बैंकिंग समेत कई सेवाएं होंगी ठप
‘कोर्ट परिसर में रखे 4 बम, एक जज के चैंबर में…’, हैदराबाद की सिविल कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
2