1
कोलकाता में एलएलबी छात्रा के गैंगरेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह ने सोमवार (30 जून, 2025) को याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है.
याचिका में कहा गया है कि तय समय सीमा में जांच की जाए. पीड़िता को सुरक्षा और मुआवजा देने की भी मांग याचिका में की गई है. याचिकाकर्ता ने पीड़िता के बारे में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के अपमानजनक बयानों का भी उल्लेख किया.
निपुण सहगल के इनपुट के साथ