कोहली-रोहित के वनडे फ्यूचर में कोई जल्दबाजी नहीं:फेयरवेल की अटकलों पर BCCI ने मना किया, कहा- अभी अगला लक्ष्य एशिया कप

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) क्रिकेट स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर कोई जल्दबाजी में फैसला नहीं लेने वाला है। भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। अब 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम के अगले वनडे मैच होंगे। चर्चा का बड़ा कारण यह है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कोहली 39 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे। BCCI सूत्रों के मुताबिक, अगर रोहित और कोहली के मन में कुछ है तो वो BCCI को बताएंगे, जैसे उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टूर से पहले किया था। फिलहाल फोकस फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और उससे पहले की तैयारियों पर है। अगला बड़ा लक्ष्य एशिया कप T20 में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेले
आखिरी बार वनडे में विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में साथ खेले थे, जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और रोहित ने फाइनल में अर्धशतक बनाया था। IPL के बाद से दोनों ने कोई भी मैच नहीं खेला हैं। कोहली ने हाल ही में लंदन में इनडोर नेट सेशन की फोटो साझा की थी, जहां वे IPL टीम गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ दिखे थे। वहीं रोहित अभी इंग्लैंड टूर में थे जब वे द ओवल में भारत-इंग्लैंड का मैच देखने आए थे। रोहित मुंबई लौटकर ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। बोर्ड ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI सिडनी (25 अक्टूबर) में दोनों को फेयरवेल मैच दे सकता है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने इसे खारिज किया। सूत्र ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के तीन लिस्ट-A मैच (13, 16, 19 नवंबर, राजकोट) होंगे, जिनमें दोनों के खेलने पर भी चर्चा हो सकती है। कोहली-रोहित विजय हजारे खेल सकते हैं
दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच में कोहली-रोहित खेलते दिखेंगे। टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं विराट-रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रोहित ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment