Nasser Hussain Wants Shubman Gill To Bat At No. 3: शुभमन गिल कप्तान के रूप में भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल, विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के लिए टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान गिल ने नंबर चार पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन पारियों में दो शानदार शतक जड़ दिए हैं. गिल ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया. इसके बाद दूसरे टेस्ट में बुधवार को भी उन्होंने शतक जड़ा. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन खुश नहीं दिखे. वो चाहते हैं कि गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें.
गिल नेचुरल नंबर तीन दिखते हैं- नासिर हुसैन
गिल चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन पारियों में दो शतक जड़ चुके हैं. इसके बावजूद नासिर का मानना है कि गिल को नंबर तीन पर ही खेलना चाहिए. स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नासिर ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ लोग ऐसे ही होते हैं, वह स्वभाविक रूप से नंबर तीन का खिलाड़ी ही दिखता है.”
नासिर ने आगे कहा, मुझे वह स्वाभाविक रूप से तीसरे नंबर पर के बल्लेबाज लगते हैं, लेकिन कप्तानी का दबाव और घर से बाहर जब गेंद इधर-उधर घूमती है, तो वह थोड़ा कमजोर नजर आते हैं , इसलिए जब गेंद इधर-उधर घूमना बंद कर देती है, तो उसे मैदान में उतरना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि आज उसकी पारी वाकई संयमित थी.”
तीन नंबर का पोजिशन भारत के लिए बना है सिरदर्द
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के टीम से निकलने के बाद अब तक टीम इंडिया को उनका पर्मानेंट नंबर तीन का बल्लेबाज नहीं मिला है. गिल ने नंबर तीन पर 30 पारियां खेली. लेकिन कोहली के संन्यास के बाद अब वो नंबर पर चार पर खेलने लगे हैं. भारतीय टीम के लिए नंबर तीन की समस्या बनी हुई है. भारतीय टीम ने पिछले सात मैचों में 5 बल्लेबाजों को इस पोजिशन पर मौका दिया है. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को तीन नंबर पर खेलने का मौका मिला. वो एकदम फ्लॉप रहे. वहीं दूसरे टेस्ट में फिर करुण नायर को मौका दिया गया. वो पहली पारी में सिर्फ 31 रन बना पाए.
यह भी पढ़ें- Diogo Jota died in a car crash: कार दुर्घटना में हुई 28 वर्षीय फुटबॉलर Diogo Jota की मौत, लिवरपूल प्लेयर की 10 दिन पहले हुई थी शादी
‘कोहिनूर’ हीरे की तरह चमक रहे शुभमन गिल, ठोक रहे शतक पे शतक, फिर भी खुश नहीं ये दिग्गज; जानें क्या कहा
1